अनुपम खेर ने साधा नसीरुद्दीन शाह पर निशाना….

1

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के देश के माहौल के लेकर दिए गए बयान पर अभिनेता अनुपम खेर ने निशाना साधा है। अनुपम खेर ने तंज भरे अंदाज में पूछा कि आखिर और कितनी आजादी चाहिए? खेर ने कहा कि देश में इतनी आजादी है कि सेना को अपशब्द कहे जा सकते हैं। एयर चीफ की बुराई की जा सकती है। नसीरुद्दीन अनुपम खेर काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं।अनुपम खेर ने साधा नसीरुद्दीन शाह पर निशाना....वही केन्द्रीय मंत्री मुख्तार नकवी ने शनिवार को कहा कि देश के डीएनए में सहिष्णुता होने के कारण अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बच्चों को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि तिल का ताड़ बनाया जा रहा है। नकवी ने कहा, मैं समझता हूं कि उनकी भावनाएं सही हो सकती हैं लेकिन उनके शब्दों का संभवत: गलत मतलब निकाला गया और तिल का ताड़ बनाया गया।

सहिष्णुता और भाईचारा हमारे देश के डीएनए में है। इस मजबूत विरासत को नष्ट करने में कोई भी सफल नहीं हुआ। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, उनको बच्चो को डरने की जरूरत नहीं है। देश संविधान के आधार पर आगे बढ़ रहा है। एक लोकतांत्रिक देश में किसी को डरने की जरूरत नहीं है।