17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood छोटे लेकिन दमदार रोल पसंद करते हैं एक्टर विजय राज

छोटे लेकिन दमदार रोल पसंद करते हैं एक्टर विजय राज

7

एक्टर विजय राज

एक्टर विजय राज -छोटे लेकिन दमदार रोल पसंद करते हैं एक्टर विजय राज बॉलीवुड फिल्मों का एक ऐसा नाम है जिनको पर्दे पर अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है। जल्दी ही इनकी फिल्म शेरनी, तूफान और गंगूबाई काठियावाड़ी रीलीज़ होने वाली हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि इनको जो भी किरदार दिया जाता है ये उसमें खुद को फिट कर लेते हैं और देखने वालो को विजय राज नहीं बल्कि वो केरेक्टर ही नजर आता है जो कहानी का एक किरदार है।

अभिनेता विजय राज का जन्म 5 जून 1963 को दिल्ली में हुआ था। विजय राज ने दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और इसके बाद उन्होने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में अपनी एक्टिंग स्किल्स को तराशा।

विजय राज़ टेलीविजन करियर

फिल्मों में काम करने के लिए विजय राज ने मुंबई का रुख किया जिसके बाद शुरू हुआ स्ट्रगल का दौर। विजय की पहली फिल्म थी भोपाल एक्सप्रेस जो साल 1999 में आई थी। भोपाल एक्सप्रेस के बाद विजय ने दिल पे मत ले यार, अक्स जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन वो पहचान जो एक अभिनेता को मिलनी चाहिए
विजय राज उससे अभी भी अछुते थे
विजय राज को सफलता मिली राम गोपाल वर्मा की फिल्म जंगल और कंपनी से।
इसके अलावा मीरा नायर की मॉनसून वेडिंग में उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया।

साल 2004 में आयी फिल्म ‘रन’ में विजय राज़ का कॉमिक किरदार गणेश लोगों को बहुत पसंद आया। इस फिल्म के एक सीन में विजय कौआ बिरयानी का ज़ायका चखते हैं और फिर बाद में कौआ जैसे ही आवाज़ निकालते हैं। इस सीन को आज भी लोग इंटरनेट पर बहुत देखते हैं।
इस फिल्म में विजय राज ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हैरान कर दिया।
इसके बाद विजय ने रोड, युवा, धमाल, वैलकम, डेल्ही बेल्ली, डेढ़ इश्क़िया, और सूरमा
जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई।

अभिनय के बाद विजय राज ने 2014 में फिल्म ‘क्या दिल्ली क्या लाहौर’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा।
गली बॉय, ड्रीम गर्ल, गुलाबो सिताबो, लूटकेस और सूरज पे मंगल भारी
जैसी फिल्मों के अलावा उन्होने कुछ वेब सीरीज़ में भी काम किया है।
एमेजॉन प्रइम की वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया।
ऐसा माना जा रहा है कि इसके अगले सीज़न में उनके किरदार को और भी ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलेगा।