जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, सेना ने एक आतंकी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

8

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। 9 अप्रैल से चल रहे तलाशी अभियान के तहत गुरुवार और शुक्रवार को दो बार आतंकियों से आमना-सामना हुआ। भारतीय सेना की 16वीं कोर और व्हाइट नाइट कोर्प्स के अनुसार, प्रतिकूल मौसम के बावजूद तलाशी अभियान जारी है और सेना ने अब तक एक आतंकी को मार गिराया है।

व्हाइट नाइट कोर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि गुरुवार को जैसे ही सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली, उन्होंने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान तेज कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को भी आतंकी देखे गए, जिसके चलते मुठभेड़ शुरू हो गई।

सेना और सुरक्षाबलों द्वारा पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है और संभावित ठिकानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां मान रही हैं कि इलाके में और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं।

गौरतलब है कि किश्तवाड़ जैसे दुर्गम और जंगलों से घिरे इलाकों में आतंकियों की हलचल पिछले कुछ समय से देखी जा रही है, जिस पर सेना और सुरक्षा बलों की पैनी नजर है।

सेना का तलाशी अभियान अभी भी जारी है और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। लेटेस्ट जानकारी के लिए जुड़े रहिए।