17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ड्राइवर के बेटे ने किया कॉमन डिफेन्स सर्विसेस में अव्वल स्थान प्राप्त!        

ड्राइवर के बेटे ने किया कॉमन डिफेन्स सर्विसेस में अव्वल स्थान प्राप्त!        

15

उत्तराखंड के 22 वर्षीय हिमांशु पाण्डे ने CDS परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया की शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड भी किसी से कम नहीं हैं,एक गरीब परिवार में जन्में हिमांशु और उनके परिवार के लिए यह गर्व की बात हैं, हिमांशु इंजीनियरिंग स्नातक के छात्र रह चुके हैं l

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC ) द्वारा सम्पन्न करायी गई CDS का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया जा चूका हैं जिसमें उत्तराखंड हल्द्वानी के रहने वाले छात्र हिमांशु पांडे ने आल इंडिया रैंक वन (AIR-1 )हाशिल की हैं और उन्हें  इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA)देहरादून के लिए सेलेक्ट कर लिया गया हैं ,पेशे से हिमांशु के पिता कमल पाण्डे ड्राईवर हैं और उनकी माता दीपिका पाण्डे गृहणी हैं l

बचपन से डिफेन्स का शौक रखने वाले हिमांशु का यह तीसरा प्रयास था पिछले प्रयासों में असफल रहने के बावजूद हार न मानने वाले हिमाशु ने आज पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित कर दिया हैं उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोचिंग इंस्टिट्यूट को दिया हैं l