17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बदरीनाथ धाम में 20 अक्तूबर को जगमगाएगी दीपावली, माता लक्ष्मी और कुबेर...

बदरीनाथ धाम में 20 अक्तूबर को जगमगाएगी दीपावली, माता लक्ष्मी और कुबेर की होगी विशेष पूजा

11

बदरीनाथ धाम में इस बार 20 अक्तूबर को दीपावली पर्व पारंपरिक उल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया जाएगा। भगवान बदरीविशाल की नगरी में पर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से मंदिर और उसके परिसर को आकर्षक ढंग से सजाने का कार्य शुरू हो गया है।

हर साल की तरह इस बार भी बदरीनाथ धाम में दीपावली का पर्व भव्य रूप से मनाया जाएगा। मंदिर को फूलों, दीयों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। शाम होते ही पूरा मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठेगा और वातावरण में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम दिखाई देगा।

धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि दीपावली के दिन धाम में विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। इस दौरान माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान बदरीविशाल के खजाने की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। परंपरा के अनुसार यह पूजा धन, समृद्धि और शुभ फल की कामना के लिए की जाती है।

दीपावली के अवसर पर स्थानीय लोग, तीर्थपुरोहित और दर्शनार्थी मंदिर परिसर में दीप जलाकर भगवान बदरीविशाल से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। पूरा धाम दीयों की पंक्तियों से आलोकित होगा, जिससे बदरीनाथ घाटी में दिव्य आभा छा जाएगी।

बदरीनाथ धाम में दीपावली पर्व केवल प्रकाश का त्योहार नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और भक्ति का प्रतीक है। मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ बैकुंठ धाम में विराजमान होती हैं, इसलिए बदरीनाथ में दीपावली विशेष रूप से मनाई जाती है।

बीकेटीसी अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मौसम अनुकूल रहने की स्थिति में इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।