17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood फिल्म वॉर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से डायरेक्टर सिध्दार्थ आनंद का इंनकार,...

फिल्म वॉर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से डायरेक्टर सिध्दार्थ आनंद का इंनकार, ये है वजह

11

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ स्‍टारर फिल्‍म वॉर की चर्चा ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद होने लगी थी। फिर पोस्‍टर और टीजर ने सबका ध्यान अपनी ओर कर लिया। टीजर के बाद फिल्‍म के ट्रेलर के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब फिल्‍म के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद ने ट्रेलर लॉन्‍च इवेंट नहीं करने की अनाउंसमेंट की है।

दरअसल, फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च इवेंट को नहीं करने का फैसला सिद्धार्थ ने इसलिए किया क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि यह फिल्‍म के पैरामीटर पर खरा नहीं उतर पाएगी। यशराज फिल्‍म्‍स बैनर तले बनें इस फिल्‍म में ऋतिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर भी हैं। फिल्‍म की शूटिंग सात देशों के 15 शहरों में की गई है।

एक इंटरव्‍यू में आनंद ने बताया था कि उनकी टीम ने फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च के लिए विजुअल स्‍पेक्‍टकल क्रिएट करने की बहुत कोशिश की, लेकिन अब उन्‍हें यह अंदाजा हो गया है कि यह ट्रेलर फिल्‍म के पैमाने पर खरा साबित नहीं हो पाएगा।