17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news धामी सरकार का बड़ा कदम, ऋषिकुल परिसर में बनेगा महामना प्राच्य शोध...

धामी सरकार का बड़ा कदम, ऋषिकुल परिसर में बनेगा महामना प्राच्य शोध संस्थान

9

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार के ऋषिकुल परिसर में महामना मदन मोहन मालवीय प्राच्य शोध संस्थान की स्थापना की घोषणा की। यह घोषणा उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के दौरान की। मुख्यमंत्री ने समारोह से पूर्व जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। दोनों के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक विस्तृत चर्चा हुई।

जगद्गुरु शंकराचार्य ने मुख्यमंत्री के निर्णय को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह महामना के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा, “ऐसे संस्थान महापुरुषों की विचारधारा को जीवित रखते हैं और भावी पीढ़ियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को सजाने-संवारने की जिम्मेदारी अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बखूबी निभा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चारधाम यात्रा की सफलता का जिक्र करते हुए बताया कि अब तक 33 लाख से अधिक श्रद्धालु देवदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कार्तिक स्वामी मंदिर, जगन्नाथ मंदिर उत्तरकाशी और हर्षिल जैसे डेस्टिनेशन अब पूरी तरह सुविधाओं से युक्त हैं और यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित की जा रही है।

सीएम ने बताया कि आपदा प्रबंधन को लेकर भी सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के साथ समन्वय में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयारियां पूरी हैं।

बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदाओं को पूरी तरह रोका नहीं जा सकता, लेकिन उनके प्रभाव को कम करने के प्रयास लगातार जारी हैं। उन्होंने कहा कि कई कठिनाइयों के बावजूद यात्रा व्यवस्था सुचारू बनी हुई है।

मुख्यमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि 28 नवंबर 2023 को देहरादून में आयोजित विश्व आपदा सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया था और आपदा प्रबंधन के नए उपायों पर चर्चा की गई थी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में मिले सुझावों को अमल में लाया जा रहा है।