कारगिल विजय दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारिगल युद्ध में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज युद्ध स्मारक पहुंचकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी। आज का दिन पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व का दिन है। आज के दिन ही भारतीय सेना के शूरवीरों ने कारगिल की चोटियों पर कब्जा कर बैठे पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था और कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी। 60 दिन तक चले इस युद्ध में ना जाने कितनी मांओं ने अपने बेटों को देश के लिए कुर्बान कर दिया और आज उन्हीं वीर सपूतों पर गर्व करने का दिन है, उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिन है।