विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ब्रिटिश संसद डेबी अब्राहम भारत के खिलाफ लगातार अभियान चला रही हैं। अब्राहम को भारत में प्रवेश देने से मना कर दिया गया था और उन्हें दुबई भेज दिया गया। ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद और कश्मीर पर सर्वदलीय संसदीय समूह (एपीपीजी) की अध्यक्ष अब्राहम ने दावा किया था कि वह परिवार के लोगों और दोस्तों से मिलने के लिए वैध ई-वीजा पर यात्रा कर रही थीं लेकिन बिना बताए उनका वीजा निरस्त कर दिया गया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि अब्राहम जब सोमवार को आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंचीं तो उनके पास वैध वीजा नहीं था । अब्राहम के पाकिस्तान की तरफदारी वाले बयान के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब वह भारत पहुंचीं, तब उनके पास वैध वीजा नहीं था । वह वैध वीजा के बिना यहां आयी थीं और पूरे सम्मान के साथ उन्हें वापस भेजा गया। हम मानते हैं कि उनका दृष्टिकोण और उनके बयान भारत विरोधी हैं।’’ उन्होंने कहा कि वह लगातार भारत के खिलाफ अपनी तरफ से अभियान चलाती रहती हैं।