मणिपुर में असम राइफल्स के ट्रक पर आतंकियों का घातक हमला, दो जवान शहीद – 5 घायल

1

मणिपुर के विष्णुपुर जिले में शुक्रवार शाम आतंकियों ने असम राइफल्स के ट्रक पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि पांच अन्य घायल हैं। अधिकारियों के अनुसार घटना नाम्बोल सबल लेईकाई इलाके में शाम करीब 6 बजे हुई, जब जवान इंफाल से विष्णुपुर जिले की ओर जा रहे थे।

हमले के बाद आतंकवादी सफेद वैन से फरार

वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि शहीद हुए जवानों में एक जेसीओ और एक अन्य सैनिक शामिल हैं। हमले के बाद आतंकवादी एक सफेद वैन में सवार होकर फरार हो गए। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन किसी नागरिक को नुकसान न पहुंचे इसके लिए संयम बरता गया।

घायलों की हालत स्थिर

गुवाहाटी के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक घायल जवानों का रिम्स (RIMS) अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

एन बीरेन सिंह ने जताया दुख

भाजपा नेता और मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों का हालचाल जाना। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस कायराना हमले की निंदा की और कहा, “दो जवानों का शहीद होना और कई अन्य का घायल होना हम सभी के लिए गहरा आघात है। शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उनका साहस और बलिदान हमेशा हमारे दिलों में रहेगा।”

अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।