17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime देशभक्ति की भावनाओं से खेल रहे साइबर ठग, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम...

देशभक्ति की भावनाओं से खेल रहे साइबर ठग, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर फर्जी खाते में चंदा मांगने का षड्यंत्र

18

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में उभरे राष्ट्रप्रेम की भावना को अब साइबर ठग भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक फर्जी संदेश तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय सेना को मजबूत करने के नाम पर एक बैंक खाते में धनराशि जमा करने की अपील की जा रही है। खास बात यह है कि इस संदेश को विश्वसनीय बनाने के लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और केंद्र सरकार के नाम का झूठा हवाला दिया जा रहा है।

फर्जी संदेश में दावा किया गया है कि अक्षय कुमार ने सरकार को सेना कल्याण हेतु एक खाता खोलने की सलाह दी, जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है और अब इस खाते में आम जनता से योगदान मांगा जा रहा है। संदेश में कैनरा बैंक का खाता नंबर भी दिया गया है और गणना करके बताया गया है कि यदि देश की 70 प्रतिशत जनता रोज़ाना सिर्फ एक रुपये जमा करे, तो हर साल 36 हजार करोड़ रुपये सेना के लिए इकट्ठा किए जा सकते हैं।

साइबर पुलिस ने किया आगाह, न करें भरोसा

उत्तराखंड साइबर पुलिस और एसटीएफ प्रमुख एसएसपी नवनीत भुल्लर ने इस संदेश को सरासर झूठा और भ्रामक करार देते हुए जनता से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार, सेना या किसी सेलिब्रिटी की ओर से इस प्रकार का कोई खाता, क्यूआर कोड या अभियान नहीं चलाया जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि यह संदेश केवल देशभक्ति की भावना का गलत फायदा उठाकर लोगों से पैसे ठगने के लिए फैलाया जा रहा है। अगर देश की केवल 10 प्रतिशत आबादी भी इस पर यकीन कर ले, तो एक दिन में ठग सैकड़ों करोड़ रुपये बटोर सकते हैं।

भ्रामक वीडियो और एआई कंटेंट से भी सावधान

पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि साइबर ठग अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर नकली वीडियो और संदेश भी बना सकते हैं, जो दिखने में बिल्कुल असली लगते हैं। ऐसे किसी भी वीडियो या मैसेज पर विश्वास न करें और इसे दूसरों को भी न भेजें।

साइबर अपराधी पहले भी कोविड-19 महामारी के समय इसी तरह के हथकंडे अपनाकर ठगी कर चुके हैं। उस दौरान भी सरकार के नाम पर फर्जी बैंक खाते, क्यूआर कोड और मोबाइल नंबर वायरल किए गए थे। जनता को सरकार की मदद के नाम पर ठगा गया था, जबकि असल में सरकार ने ऐसा कोई अभियान चलाया ही नहीं था।

जनता से अपील: सतर्क रहें, फर्जी संदेशों से बचें

ऐसे किसी भी संदेश पर भरोसा न करें जिसमें खाता नंबर या क्यूआर कोड देकर पैसे मांगे जा रहे हों।

किसी सेलिब्रिटी या सरकारी संस्था के नाम से फैले मैसेज को बिना पुष्टि के न फैलाएं।

इस तरह की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल को दें।

अपने परिचितों और परिवार को भी सतर्क करें।

देशभक्ति के नाम पर हो रही इस साइबर ठगी से बचाव ही सुरक्षा है। सोच-समझकर कदम उठाएं और ठगों की चाल में न फंसें।