Coronavirus: सर्वे में हुआ खुलासा, लॉकडाउन से जा सकती हैं आधी नौकरियां

0

जनवरी-मार्च व अप्रैल-जून तिमाही में अधिकांश कंपनियों की आय 10 फीसद घटने की आशंका नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का अर्थव्यवस्था और रोजगार पर काफी गहरा असर होने जा रहा है। इसकी वजह से मांग काफी घट गई है और कंपनियों की आय में गिरावट दर्ज की गई है।

ऐसे में आधी से ज्यादा नौकरियों पर खतरा मंडराने लगा है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर लोगों ने नौकरियां जाने की आशंका जताई है। सीआईआई ने करीब 200 सीईओ (कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के बीच ‘सीआईआई सीईओ स्नैप पोल’ के नाम से एक ऑनलाइन सर्वे करवाया था।

इसकी रिपोर्ट के अनुसार मांग तेजी से घटने की वजह से ज्यादातर कंपनियों की आय में कमी आई है। इससे नौकरियां जाने का अंदेशा है। सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है, ‘चालू तिमाही (अप्रैल-जून) और पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान अधिकांश कंपनियों की आय में 10 फीसद से अधिक कमी होने की आशंका है।