Coronavirus in Indore : इंदौर में कहीं सन्नाटा, तो कहीं राशन के लिए लाइन

0

मध्‍य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। ऐहतियातन लागू किए गए लाॅक डाउन के दौरान लोगों को रोजर्मरा की चीजों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आइये तस्‍वीरें में देखें इंदौर में कोरोना और लॉक डाउन का असर- शहर के पूर्वी क्षेत्र के तिलकनगर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति है। यहां मरीज के रिश्‍तेदारों को भी क्‍वारंटाइन किया गया है।

इंदौर के कनाडिया रोड और संचार नगर क्षेत्र में कच्चे राशन के लिए इंतजार करती महिलाएं। शहर के अनेक इलाकों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर वहां सतर्कता बढ़ा दी गई है। इंदौर शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है। बायपास से शहरी सीमा की ओर बैरिकेड भी लगा दिए गए हैं। अरविंदो हॉस्पिटल में कोरोना बीमारी से उबरने वाले मरीजों को छुट्टी दी गई। उनके स्वागत के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे। लॉक डाउन के दौरान सन्‍नाटे में डूबा इंदौर शहर।