सूरजपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव के डॉक्टर व नर्स के साथ दुर्व्यवहार कर मरीज के उपचार में बाधा पहुंचाने के आरोप में भटगांव पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों व्यक्तियों ने खुद को सांसद प्रतिनिधि बताकर ऊंची पहुंच और प्रभाव का हवाला दे डाक्टर और नर्स को देख लेने की धमकी दी। चिकित्सकीय कार्य में बाधा उत्पन्न होने के कारण मरीज को रैफर करना पड़ गया।
इस घटना से सूरजपुर जिले के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों में नाराजगी है। डॉक्टर व नर्स ने घटना की सूचना कलेक्टर व सीएमएचओ को भी दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में जीरजोधन नामक व्यक्ति को उपचार के लिए दाखिल किया गया था। वह गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल ब्लीडिंग से पीड़ित था। डॉ रतन प्रसाद मिंज व स्टाफ नर्स निशा आदित्य उसके जांच व उपचार में लगे हुए थे। उसी दौरान ग्राम बुंदिया के रमेश गुप्ता व विनोद गुप्ता अस्पताल पहुंचे।