संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर मार्च में होने वाले अपने कार्यक्रमों का आयोजन एहतियात के तौर पर छोटे स्तर पर करेगी। चीन ने बुधवार को यह जानकारी दी। चीन के राजदूत झांग जून ने कहा कि इससे हम खुद की रक्षा करने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे। चीन के पास मार्च के महीने में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता का जिम्मा है। गौरतलब है कि घातक कोरोना वायरस का केंद्र भी चीन ही है।
झांग ने कहा कि सुरक्षा परिषद का कोई भी सत्र रद्द नहीं किया जाएगा हालांकि चीन ने बैठकों को छोटे स्तर पर आयोजित करने, प्रतिनिधिमंडल का आकार घटाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि 15 सदस्यीय शक्तिशाली निकाय में अनौपचारिक विचार विमर्श को बड़े कक्ष में स्थानांतरित किया जा सकता है ताकि हमारे पास ज्यादा जगह और कम लोग हों।