कोरोना वायरस अब हुआ सोशल मीडिया पर मीम्स का शिकार

0

जिस कोरोना वायरस ने देशभर में महामारी मचा रखी है, उसे लेकर भारत में काफी मीम्स बनाए जा रहे हैं। 15 दिसंबर साल 2019 में चीन के वुहान से इस वायरस का पहला मामला सामने आया था। ऐसे में ये वायरस चीन के बाद धीरे-धीरे पूरे विश्व में फैल रहा है, जिसका प्रकोप भारत पर भी पड़ा है और इससे देशभर में कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हांलाकि सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। आइए डालतें हैं एक नजर…  

स्पाइजरमैन हमेशा जीतता है सिवाय कोरोना के।

 

कोरोना की खुबसुरती वाकई में देखने लायक है।

इसे देखने के बाद कोरोना के मन में सवाल और डर जरूर जागेगा।