17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कोरोना वायरस : जर्मनी की गैर जरूरी कार्यक्रमों को रद्द करने की...

कोरोना वायरस : जर्मनी की गैर जरूरी कार्यक्रमों को रद्द करने की अपील, फ्रांस ने स्कूल बंद किए

7

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ऐसे गैर जरूरी कार्यक्रमों को रद्द करने की अपील की है जिसमें सैकड़ों लोगों को शामिल होना हो। उन्होंने कहा, ‘‘यह सभी से अपील है जहां विषाणु फैलने की आशंका हो वहां लोगों से संपर्क से बचना चाहिए।’’ वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने बृहस्पतिवार को एलान किया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अगले सप्ताह से स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने 70 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया।

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए मैक्रों ने स्पष्ट कर दिया कि कामकाज पहले की तरह सामान्य नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि क्रैच, स्कूल और विश्वविद्यालय सोमवार से अगले आदेश तक बंद रहेंगे। उन्होंने कोरोना वायरस को देश के लिए सबसे गंभीर स्वास्थ्य संकट बताया। फ्रांस में कोरोना वायरस से 61 लोगों की मौत हो गई और करीब 2,900 लोग इससे संक्रमित है। इटली के रोम शहर में भी सभी कैथोलिक गिरजाघरों को बंद कर दिया गया है। इटली में कोरोना वायरस से 1,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। कार्डिनल एंजेलो डी डोनेटिस ने एक बयान में बताया कि जब जनसभाओं पर इटली सरकार की रोक की अवधि तीन अप्रैल को समाप्त होगी

तब गिरजाघर फिर से खुलेंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए स्पेन के उत्तरपूर्वी कातालूनिया प्रांत के चार शहरों को बृहस्पतिवार को अलग कर दिया गया। एक बयान में कातालूनिया के गवर्नर के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि इग्वालादा, ओदेना, सैंटा मार्गरिडा डी मोंटबुइ और विलानोवा डेल कामी इलाके के 66,000 निवासी अपने इलाके को छोड़कर नहीं जा सकते हैं। हालांकि वे अपने घरों से निकल सकते हैं। इस बीच, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना वायरस के बढ़ते संकट का सामना करने के लिए बृहस्पतिवार को एक आपात सरकार बनाने का आह्वान किया।

नेतन्याहू ने टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा कि यह विषाणु यहूदियों और गैर यहूदियों या वामपंथी और दक्षिणपंथी के बीच भेद नहीं करता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी बल्कि आज शाम से ही एक राष्ट्रीय आपात सरकार गठित करने का आह्वान करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सीमित अवधि के लिए एक आपात सरकार होगी। एक साथ मिलकर हम नागरिकों की जान बचाने के लिए लड़ेंगे।’’ नेतन्याहू ने कहा कि इस मामले में राजनीति को दूर रखना चाहिए। सेनेगल ने भी बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामलों की घोषणा की। इसके साथ ही इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में संक्रमित लोगों की संख्या 10 पर पहुंच गई है। पांच नए मामले सेनेगल के एक परिवार के सदस्यों के हैं जिनमें बुधवार को संक्रमण की पुष्टि की गई।