17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कोरोना वायरस संकट: यूरोपीय सेंट्रल बैंक 750 अरब यूरो मूल्य का सरकारी,...

कोरोना वायरस संकट: यूरोपीय सेंट्रल बैंक 750 अरब यूरो मूल्य का सरकारी, निजी कंपनियों का बांड खरीदेगा

3

यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने बाजार में नकदी बढ़ाने के इरादे से 750 अरब यूरो (820 अरब डॉलर) मूल्य के सरकारी और निजी कंपनियों के बांड खरीदने की घोषणा की है। कोरोना वायरस महामारी से आर्थिक नुकसान को रोकने के उपाय के तहत ईसीबी ने यह कदम उठाया है। ईसीबी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि देर शाम 25 सदस्यीय संचालन परिषद के सदस्यों की फोन पर बातचीत के बाद यह निर्णय किया गया। इससे पहले, अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों ने भी आर्थिक संकट से पार पाने के लिये नीतिगत पहल की थी।

ईसीबी ने कहा कि वह इस चुनौतीपूर्ण समय में यूरो क्षेत्र के सभी नागिरकों की मदद के लिये अपनी भूमिका निभाने को लेकर प्रतिबद्ध है। आलोचकों ने हाल ही में यूरो क्षेत्र की मदद के लिये अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरह पर्याप्त कदम नहीं उठाने को लेकर ईसीबी की निंदा की थी। ईसीबी के ताजा कदम की विश्लेषकों ने सराहना की है। पिकटेट वेल्थ मैनेजमेंट के रणनीतिकार फ्रेडरिक डुकरोजेट ने कहा कि अगर राजकोषीय कदम भी उठाया जाता है तो ईसीबी की ताजा पहल यूरो क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के लिये पासा पलटने वाला साबित होगी।