कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को घोषणा की कि देश में आने वाले हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से 14 दिन के लिए अपने आप को पृथक रखना होगा। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा, “ हम अपने जीवन जीने के तरीके में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि नए उपाय रविवार आधी रात से प्रभाव में आएंगे। मॉरिसन ने यह भी कहा कि सभी क्रूज़ जहाजों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यात्रियों की संख्या में कमी आ जाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, “ अगर आपका मित्र बाली(इंडोनेशिया) गया था और वह वापस आकर काम कर रहा है और आपके बराबर में बैठ रहा है तो वह अपराध कर रहा है।” मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अबतक कोरोना वायरस के 269 मामलों का पता चला है और बड़ी संख्या में अमेरिका से आने वाले लोगों में नए मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने अमेरिका को इसका एक ‘बड़ा स्रोत’ बताया।