17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home covid news उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक, बदरीनाथ जा रहा गुजरात का तीर्थ यात्री...

उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक, बदरीनाथ जा रहा गुजरात का तीर्थ यात्री संदिग्ध

6

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमें गुजरात से बदरीनाथ की यात्रा पर आए एक तीर्थ यात्री को कोरोना संदिग्ध के रूप में जांच के लिए भर्ती किया गया है।

एम्स प्रशासन ने बताया कि तीन कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, दूसरी संक्रमित एक चिकित्सक हैं, जिन्हें अस्पताल परिसर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। तीर्थ यात्री की जांच अभी जारी है।

एम्स निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को तेज खांसी या बुखार जैसी शिकायत हो, तो तुरंत कोरोना जांच कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान वेरिएंट अधिक घातक नहीं है, लेकिन जिन लोगों को पहले से मधुमेह, हृदय रोग या उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां हैं, उन्हें विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए और चिकित्सकीय निगरानी में रहना चाहिए।

प्रो. सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि एम्स के पास सभी आवश्यक संसाधन और सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एतिहातन कदम भी उठाए जा रहे हैं।

एम्स प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें और समय पर जांच कराएं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।