17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news रक्षा मंत्रालय का अधिकारी हुआ कोरोना संक्रमित

रक्षा मंत्रालय का अधिकारी हुआ कोरोना संक्रमित

5

कोरोना वारस की चपेट में पुरा विश्व आगया है। इस वायरस ने भारत के कानून मंत्रालय को भी नहीं छोड़ा खबरों के अनुसार कानून मंत्रालय का एक अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद शास्त्री भवन की एक मंजिल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस सरकारी इमारत में कई मंत्रालयों के दफ्तर हैं। यह लुटियन जोन में स्थित दूसरी सरकारी इमारत है जिसके एक हिस्से को सील किया गया है। पिछले महीने नीति आयोग की इमारत को सील किया गया था।

दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, विधि मंत्रालय का एक अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। इस मंत्रालय का दफ्तर शास्त्री भवन के चौथे मंजिल पर है। उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक, उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि शास्त्री भवन में चौथी मंजिल के ‘ए’ विंग को सील कर दिया गया है और उसे संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। कई द्वार और लिफ्ट भी बुधवार तक बंद रहेंगी।

इसी तरह के अन्य मामलों में, हाल में सीआरपीएफ का मुख्यालय और बीएसएफ के मुख्यालय का एक हिस्सा सील किया गया है। ये इमारतें राष्ट्रीय राजधानी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हैं।