कांग्रेस ने मोदी, योगी को बताया मुगल तानाशाह

0

 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फिर निशाना साधा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां प्रधानमंत्री की भाषा पर सवाल उठाया तो वहीं सुरजेवाला ने दोनों की कार्यशैली पर प्रश्चचिह्न खड़ा कर दिया है।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मोहम्मद बिन तुगलक की तरह व्यवहार कर रहे हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ औरंगजेब की तरह। रणदीप सुरजेवाला ने दोनों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए सवाल किया कि इस देश में तालिबानी व्यवस्था चलेगी या प्रजातंत्र चलेगा।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-