कांग्रेस उद्यपुर में 13 से 15 मई को नव चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है । कांग्रेस के चिंतन शिविर में कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है । इस चिंतन बैठक के लिए एजेंडा तय करने के लिए 9 मई को कांग्रेस आलाकमान की बैठक दिल्ली में बुलाई गई है । एजेंडा तय करने के लिए 54 कांग्रेसी नेताओं की 6 टीमों को कमान सौपी गई है । कांग्रेस के कई नेता पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गांधी परिवार से बाहर का व्यक्ति नियुक्त किए जाने की मांग करते रहे हैं । चिंतन शिविर में चुनाव के जरीए पुर्णकालिक अध्यक्ष चुने जाने की भी मांग उठने की संभावना जताई जा रही है । मौजूदा समय में सोनिया गांधी अंतरीम अध्यक्ष हैं । इस शिविर में कौन कौन बड़े नेता शामिल होंगे इस पर अभी असमंजस बना हुआ है । चिंतन शिवर में कांग्रेस अगले 2 सालों की रणनीति तय करेगी जिसमें प्रमुख तौर पर पार्टी को राष्ट्री स्तर पर बचाने पर खास फोकस किया जा सकता है । दरअसल 2017 से लोकसभा चुनाव से लेकर 2022 तक कांग्रेस कोई बड़ा चुनाव नहीं जीत सकी है । 4 राज्यो के विधानसभा चुनावो में न राहुल और प्रियंका का कोई जलवा काम नहीं आया। राजस्थान कांग्रेस पहले भी 4 राष्ट्रीय चिंतन शिविरों का आयोजन कर चुकी है । राजस्थान में 2024 में चुनाव हैं जिसे देखते हुए अशोक गहलोत काफी संजीदा हैं । राजस्थान कांग्रेस पहले ही सचीन पायलट की वजह से दो फाड़ हो चुकी है ।