17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कांग्रेस अध्यक्ष पद से सोनिया की होगी छुट्टी! कांग्रेस नव चिंतन शिविर...

कांग्रेस अध्यक्ष पद से सोनिया की होगी छुट्टी! कांग्रेस नव चिंतन शिविर की सबसे बड़ी चिंता !

6

कांग्रेस उद्यपुर  में 13 से 15 मई को नव चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है । कांग्रेस के चिंतन शिविर में कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है । इस चिंतन बैठक के लिए एजेंडा तय करने के लिए 9 मई को कांग्रेस आलाकमान की बैठक दिल्ली में बुलाई गई है । एजेंडा तय करने के लिए 54 कांग्रेसी नेताओं की 6 टीमों को कमान सौपी गई है । कांग्रेस के कई नेता पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गांधी परिवार से बाहर का व्यक्ति नियुक्त किए जाने की मांग करते रहे हैं । चिंतन शिविर में चुनाव के जरीए पुर्णकालिक अध्यक्ष चुने जाने की भी मांग उठने की संभावना जताई जा रही है ।  मौजूदा समय में सोनिया गांधी अंतरीम अध्यक्ष हैं । इस शिविर में कौन कौन बड़े नेता शामिल होंगे इस पर अभी असमंजस बना हुआ है । चिंतन शिवर में कांग्रेस अगले 2 सालों की रणनीति तय करेगी जिसमें प्रमुख तौर पर पार्टी को राष्ट्री स्तर पर बचाने पर खास फोकस किया जा सकता है । दरअसल 2017 से लोकसभा चुनाव से लेकर 2022 तक कांग्रेस कोई बड़ा चुनाव नहीं जीत सकी है । 4 राज्यो के विधानसभा चुनावो में न राहुल और प्रियंका का कोई जलवा काम नहीं आया। राजस्थान कांग्रेस पहले भी 4 राष्ट्रीय चिंतन शिविरों का आयोजन कर चुकी है । राजस्थान में 2024 में चुनाव हैं जिसे देखते हुए अशोक गहलोत काफी संजीदा हैं । राजस्थान कांग्रेस पहले ही सचीन पायलट की वजह से दो फाड़ हो चुकी है ।