17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कोहली की 18 नंबर की जर्सी पर BCCI और फैंस में टकराव!

कोहली की 18 नंबर की जर्सी पर BCCI और फैंस में टकराव!

6

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. संन्यास पहले ही सवालों के घेरे में रहा और अब इस मुद्दे को फिर हवा मिल गई है. 18 नंबर की सफेद जर्सी में इंग्लैंड दौरे पर नया चेहरा नजर आाय तो फैंस ने BCCI को रिमांड पर ले लिया है. इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस को कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में टक्कर दे रही है. जिसमें एक भारतीय गेंदबाज 18 नंबर की जर्सी में नजर आया और फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई.

इंडिया ए की तरफ से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे गेंदबाज मुकेश कुमार 18 नंबर की जर्सी में दिखे. जिसके बाद BCCI पर तीखे सवालों की बौछार हो गई. मुकेश कुमार ने 3 विकेट अपने नाम किए, लेकिन उनके प्रदर्शन से ज्यादा जर्सी के चर्चे देखने को मिले. मुकेश कुमार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन पर कोई रहम नहीं किया गया. इंटरनेट पर उनके खिलाफ़ नफरत भरे संदेशों की बाढ़ आ गई, जबकि BCCI पर कोहली का “अनादर” करने का आरोप लगाया गया.

विराट कोहली ने पिछले महीने की शुरुआत में संन्यास ले लिया. उन्होंने टेस्ट करियर को हाई नोट पर नहीं खत्म किया बल्कि एक इंस्टाग्राम पोस्ट से ही विदाई लेकर सभी को चौंका दिया. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बाद में खुलासा किया कि कोहली ने अप्रैल में ही अपना मन बना लिया था. कोहली के चले जाने के बाद उनकी 18 नंबर की जर्सी पर दांव लगाया गया और बंगाल के गेंदबाज मुकेश ने अपना जर्सी नंबर बदला. पहले मुकेश 49 नंबर की जर्सी पहनते थे लेकिन अब उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर 18 कर लिया है.