17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news लाल किले के पास हुए हमले पर दुनिया भर से संवेदना, भारत...

लाल किले के पास हुए हमले पर दुनिया भर से संवेदना, भारत के साथ खड़े कई देश

6

देश की राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले के पास हुए धमाके ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना की गूंज न सिर्फ देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुनाई दी। जापान, ईरान, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और अमेरिका सहित कई देशों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

जापान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा, दिल्ली में हुए इस दुखद हादसे में घायल हुए लोगों और उनके परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। जापान आतंकवाद के हर रूप की निंदा करता है और इस कठिन समय में भारत के साथ खड़ा है।

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने सोशल मीडिया पर कहा, यह हमला मानवता के खिलाफ अपराध है। आतंकवाद का कोई धर्म या राष्ट्र नहीं होता। हम भारत सरकार और दिल्ली के लोगों के साथ हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, “लंदन इस हमले से गहराई से दुखी है। ब्रिटेन भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूर्ण सहयोग देने को तैयार है।

अमेरिका के विदेश विभाग ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं फ्रांस और रूस ने भारत को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इस घटना को “मानवता के खिलाफ हिंसक कदम” बताया और कहा कि किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि को किसी भी स्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने सभी देशों की एकजुटता और समर्थन के लिए आभार जताया है। मंत्रालय ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग में विश्वास रखता है और ऐसे कायराना हमलों से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है।