
सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. यह प्रतिबंध मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली और मुजफ्फरनगर में पूरी तरह से प्रभावी होगा. इसके तहत, इन जिलों में पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री (ऑनलाइन बिक्री सहित) और इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है.