कॉग्निजेंट का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 39 प्रतिशत गिरकर 39.5 करोड़ डॉलर

0

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी कॉग्निजेंट का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 39 प्रतिशत गिरकर 39.5 करोड़ डॉलर पर आ गया। कंपनी को साल भर पहले की समान तिमाही में 64.8 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुनर्संरचना शुल्क शुद्ध लाभ के कम होने की मुख्य वजह है। हालांकि कंपनी ने 2020 में कारोबार में दो से चार प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद जाहिर की है।

कंपनी ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनिता बाली को नया स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 24 फरवरी 2020 से प्रभावी होगी। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 3.8 प्रतिशत बढ़कर 4.3 अरब डॉलर पर पहुंच गयी। साल भर पहले उसकी कुल आय 4.1 अरब डॉलर थी। स्थिर मुद्रा के संदर्भ में कुल आय में यह 4.2 प्रतिशत की वृद्धि होगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन हंफ्रीज ने कहा, ‘‘हमारे वित्तीय एवं वाणिज्यिक

प्रदर्शन में मुख्य मुहिमों को लेकर हमारी सतत प्रगति स्पष्ट है। हम नये उत्साह और उम्मीद के साथ 2020 में प्रवेश कर रहे हैं।’’ पूरे साल के हिसाब से 2019 में कंपनी का शुद्ध लाभ 12.38 प्रतिशत गिरकर 1.8 अरब डॉलर रहा। हालांकि इस दौरान उसकी कुल आय 4.1 प्रतिशत बढ़कर 16.8 अरब डॉलर रही। कंपनी ने कहा कि उसे स्थिर मुद्रा के आधार पर मार्च तिमाही में कुल आय में 2.8-3.8 प्रतिश्त की वृद्धि का अनुमान है।