कोयला घोटाला मामले में नवीन जिंदल सहित अन्य 14 आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत की अर्जी मंजूर कर ली है। अमरकोंडा कोयला ब्लॉक मामले में ये सभी मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोपी थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट पर कोर्ट के संज्ञान के बाद सभी आरोपी पेश हुए थे।
कोर्ट ने सभी को पेश होने के लिए समन भी जारी किया था। जिनमें नवीन के अलावा जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के पूर्व निदेशक सुशील मारू, पूर्व उप महाप्रबंधक आनंद गोयल और सीईओ विक्रांत गुजराल भी शामिल थे। इस दौरान नवीन जिंदल ने कोर्ट में एप्लीकेशन दायर कर विदेश जाने की अनुमति भी मांगी थी।