17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया कोविड कमांट सेंटर का दौरा,...

CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया कोविड कमांट सेंटर का दौरा, बोले- ओमीक्रॉन को हल्के में ना लें

19

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आज से शुरू बूस्टर डोज के अभियान का आगाज करने के साथ लखनऊ में कोविड-19 कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और यहां कि स्थितियों का जायजा लिया।

लखनऊ में लालबाग में कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों को ओमिक्रान के प्रति भी सचेत किया। सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी ओमिक्रान को हल्के में ना ले। टीकाकरण से हम सभी लोग सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सभी से अपील है कि सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा लें। बुजुर्गों को आज से बूस्टर डोज लगाई जा रही है। सभी केन्द्र पर कर्मी सजग हैं। आप लोग इसका लाभ लें और टीकाकरण कराएं।

इस दौरान सतर्कता और सावधानी सबसे बड़ा उपाय है। हमकों बच्चों के साथ बुजुर्गों का ध्यान रखना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इस बार भी घरों में इलाज का इंतजाम किया गया। कोरोना वायरस की तीसरी लहर के साथ ओमिक्रान वैरिएंट भी सक्रिय हो गया है। इसको जरा भी हल्के में ना लें। सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचिए। भीड़भाड़ में ना जाएं, मास्क का प्रयोग करें। योगी ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि 15 जनवरी तक 15 से 18 साल के सभी बच्चों को हम वैक्सीन लगा दें। ये काम युद्धस्तर पर चल रहा है।