17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news सीएम मनोहर लाल ने 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जो जिला के...

सीएम मनोहर लाल ने 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जो जिला के विकास के लिये मील का पत्थर साबित होंगी

5

हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूला के विकास के लिये नई रूपरेखा तैयार की गई है और पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण का गठन भी किया है। जो जिला के विकास के लिये मील का पत्थर साबित होंगी।

सीएम मनोहर लाल ने लोक निर्माण विश्राम गृह से सूक्ष्म सिंचाई एवं नहरी विकास प्राधिकरण की 7500 प्रदर्शनी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला जिला के लिये 5540.23 लाख रुपये की जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें पंचकूला-मोरनी-नीमवाला सडक़मार्ग का सुदृढ़ीकरण थापली-भुजकोटी वायां भोज धारला, भोज पीपला सडक़मार्ग मोरनी से बड़ीसेर वायां खरटीया, मंडलाय से भावड़ी वायां खरटीया सडक़मार्ग का अपग्रेडेशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंजौर का पोलिक्लिनिक में अपग्रेडेशन, तांगड़ा कांगन से तांगड़ा हरिसिंह नहर का सुदृढ़ीकरण, राजकीय मॉडल सीरियर संस्कृति स्कूल बतौड़ में लडक़ो व लड़कियों के लिये शौचालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर में 15 नये कमरों का निर्माण शामिल है। इसके अलावा नगर निगम पंचकूला के वार्ड नंबर 4 के तहत सेक्टर-8, 9, 10, वार्ड नंबर 5 के तहत सेक्टर-15 की बिटुमिनस सडक़े तथा समनवाला से बिचपड़ी तक के लिंक रोड़ का शिलान्यास शामिल है।