17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news श्रीनगर में सीएम धामी ने किया सहकारिता मेले का शुभारंभ, बोले –...

श्रीनगर में सीएम धामी ने किया सहकारिता मेले का शुभारंभ, बोले – सहकारिता आत्मनिर्भर भारत की रीढ़

7

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को श्रीनगर के आवास विकास मैदान में नौ दिवसीय सहकारिता मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सहकारिता समाज को जोड़ने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला किसानों, महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री का अवसर देगा। उन्होंने लोगों से स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को अपनाने की अपील की।

धामी ने बताया कि राज्य सरकार सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। अब तक 671 सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण किया जा चुका है। 13 जिलों की 5511 समितियों में से 3838 समितियों के अभिलेख राष्ट्रीय सहकारी पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं।

किसानों के हित में मंडुवा के समर्थन मूल्य में 5 रुपये 50 पैसे प्रति किलो की वृद्धि की गई है। अब इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 48 रुपये 86 पैसे प्रति किलो हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। अब तक 100 से अधिक नकल माफिया जेल भेजे जा चुके हैं। हाल ही में हरिद्वार में हुए नकल प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति की गई है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों को चार से पांच लाख रुपये के चेक वितरित किए और गुच्छी मशरूम उत्पादन तकनीक में नवाचार के लिए नवीन पटवाल को सम्मानित किया।

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की मांग पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि श्रीनगर में सीवर लाइन और पेयजल व्यवस्था की डीपीआर मिलते ही परियोजना को स्वीकृति दी जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 31 लाख लोग सहकारिता से जुड़े हैं और इसे बढ़ाकर 50 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है। सहकारिता क्षेत्र द्वारा प्रदेश के 16 लाख किसानों को बिना ब्याज ऋण दिया गया है। मेले में महिला समूहों ने लगभग 35 लाख रुपये का व्यापार किया जबकि कुल व्यापार एक करोड़ रुपये के करीब पहुंचा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत पारंपरिक ढोल नगाड़ों और बैंड के साथ किया गया। उन्होंने मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने की जरूरत पर जोर दिया।

कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी, मेयर आरती भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।