17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime नैनीताल और ऊधम सिंह नगर की घटनाओं पर सख्त हुए सीएम धामी,...

नैनीताल और ऊधम सिंह नगर की घटनाओं पर सख्त हुए सीएम धामी, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

42

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिलों में घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए अपने शासकीय आवास पर उच्चाधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधियों पर त्वरित व कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नैनीताल की पीड़िता को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए और घटना से संबंधित हर पहलु पर संवेदनशीलता के साथ निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

सीएम धामी ने यह भी चेतावनी दी कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों की तत्काल पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को वैरिफिकेशन अभियान तेज करने और हर संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि “उत्तराखंड की पवित्र भूमि और इसकी सांस्कृतिक अस्मिता के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को खंडित करने का दुस्साहस करेगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”