राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह बादल छाने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा।
उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान के लगभग 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजकर 34 मिनट पर 251 था जो कि ‘‘खराब’’ श्रेणी में आता है।