केदारनाथ हेलिकॉप्टर बुकिंग के नाम पर 7 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

3

केदारनाथ धाम की हेलिकॉप्टर बुकिंग के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुणे निवासी शीतल विजय परदेसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी अनुराग उनियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि पीड़ित शीतल विजय परदेसी अपने परिवार के साथ मई 2024 में केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने वाले थे। उन्होंने अनुराग उनियाल नाम के व्यक्ति से संपर्क किया, जिसने खुद को भावना हिमालयन नामक हेलिकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी का संचालक बताया। अनुराग ने पूरे परिवार के लिए हेलिकॉप्टर यात्रा का खर्च सात लाख रुपये बताया, जो शीतल परदेसी ने उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए।

शीतल और उनके परिवार को तय तिथि पर यात्रा नहीं कराई गई। जब उन्होंने अनुराग से पैसे वापस मांगे, तो वह बहाने बनाने लगा और अब तक उन्हें टालता आ रहा था। काफी इंतजार के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में जुटी

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अनुराग उनियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर ठगी की गई रकम की रिकवरी करने की कोशिश करेगी।

यात्रियों से सतर्क रहने की अपील

पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे हेलिकॉप्टर बुकिंग के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइटों या अधिकृत एजेंसियों से ही टिकट बुक करें और किसी भी अनजान व्यक्ति को एडवांस पेमेंट न करें, ताकि इस तरह की ठगी से बचा जा सके।