17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home education CBSE ने 2026 बोर्ड परीक्षाओं का संभावित कार्यक्रम जारी किया, पहली बार...

CBSE ने 2026 बोर्ड परीक्षाओं का संभावित कार्यक्रम जारी किया, पहली बार 10वीं की परीक्षा दो बार

4
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का संभावित कार्यक्रम घोषित कर दिया है। नोटिस के मुताबिक, परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। खास बात यह है कि इस बार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पहली बार एक ही सत्र में दो बार आयोजित की जाएगी।

बोर्ड परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल

  • कक्षा 10वीं (चरण-I): 17 फरवरी से 6 मार्च, 2026
  • कक्षा 10वीं (चरण-II): 15 मई से 1 जून, 2026
  • कक्षा 12वीं: 17 फरवरी से 9 अप्रैल, 2026

बोर्ड के अनुसार, छात्रों के लिए पहला चरण अनिवार्य होगा, जबकि अंक सुधारने के इच्छुक छात्र दूसरे चरण की परीक्षा में भी बैठ सकेंगे।

17 फरवरी से 15 जुलाई तक होंगी ये परीक्षाएं

सीबीएसई ने कहा कि 17 फरवरी से 15 जुलाई, 2026 के बीच निम्न परीक्षाएं आयोजित होंगी:

  • कक्षा 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षाएं
  • खेल छात्रों के लिए विशेष परीक्षाएं (कक्षा 12)
  • कक्षा 10 की दूसरी बोर्ड परीक्षाएं
  • कक्षा 12 की पूरक परीक्षाएं

भारत और विदेशों (26 देशों) में लगभग 45 लाख छात्र 204 विषयों की परीक्षाओं में शामिल होंगे। लिखित परीक्षाओं के साथ-साथ प्रैक्टिकल, मूल्यांकन और परिणाम-पश्चात की प्रक्रियाएं भी समय पर संचालित की जाएंगी।

मूल्यांकन की प्रक्रिया और समयसीमा

परीक्षा के 10 दिन बाद ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा और यह 12 दिनों के भीतर पूरा होगा। उदाहरण के तौर पर, अगर कक्षा 12वीं की भौतिकी की परीक्षा 20 फरवरी को होती है तो मूल्यांकन 3 मार्च से 15 मार्च तक होगा।

इस बार के बड़े बदलाव

  • खेल और ओलंपियाड छात्रों के लिए विशेष परीक्षाएं: ये केवल कक्षा 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा में होंगी।
  • 75% उपस्थिति अनिवार्य: बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों की न्यूनतम 75% उपस्थिति जरूरी।
  • दो वर्षों तक सभी विषय: छात्रों को दो साल तक अतिरिक्त विषय सहित सभी विषयों का अध्ययन करना होगा।
  • APAAR ID में छूट: तकनीकी समस्याओं और अभिभावकों की सहमति के अभाव में बिना APAAR आईडी के भी छात्रों की सूची जमा की जा सकेगी।

डेटशीट अस्थायी, अंतिम कार्यक्रम बाद में

सीबीएसई ने साफ किया है कि यह डेटशीट अस्थायी है। स्कूलों से अंतिम सूची (LoC) मिलने के बाद अंतिम डेटशीट जारी की जाएगी।