17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home education CBSE ने जारी की 2026 बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, 17 फरवरी से...

CBSE ने जारी की 2026 बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, 17 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

8

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। इस घोषणा के साथ ही लाखों विद्यार्थियों को अब अपनी तैयारी को योजनाबद्ध तरीके से करने का अवसर मिल गया है।

बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा 10 मार्च 2026 को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। परीक्षाएं प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। छात्र अपनी परीक्षा की पूरी डेटशीट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

10वीं की डेटशीट में किया गया बदलाव

CBSE ने बताया है कि कक्षा 10वीं की डेटशीट में कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में परिवर्तन किया गया है। बोर्ड के अनुसार, होम साइंस विषय की परीक्षा अब 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि पहले यह 26 फरवरी को निर्धारित थी। बाकी विषयों की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

डेटशीट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

छात्र CBSE की डेटशीट निम्नलिखित चरणों से डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले cbse.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर ‘Latest @ CBSE’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. यहां आपको कक्षा 10वीं या 12वीं की डेटशीट का लिंक दिखाई देगा।
  4. संबंधित लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर पूरी डेटशीट खुल जाएगी।
  5. इसके बाद आप डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके इसे अपने सिस्टम या मोबाइल में सेव कर सकते हैं।

बोर्ड अधिकारियों ने कहा है कि समय से पहले डेटशीट जारी करने का उद्देश्य छात्रों को अपनी पढ़ाई की रणनीति बेहतर ढंग से तय करने और तनावमुक्त तैयारी करने का अवसर देना है।