17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिया को उतारा मौत के घाट, पाकिस्तान...

बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिया को उतारा मौत के घाट, पाकिस्तान की एक और साजिश नाकाम

5

सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने जम्मू संभाग के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराने में सफलता हासिल की है। पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की ये दूसरी साजिश रची गई। इससे पहले कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा में आतंकी ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे सेना के जवानों ने ढ़ेर कर दिया था ।

सेना ने पाकिस्तान से कहा आतंकी का शव वापस ले जाओ

कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में शनिवार को सेना ने बैट (पाकिस्तानी थल सेना की बॉर्डर एक्शन टीम) हमले की साजिश को नाकाम करते हुए एक आतंकी मुठभेड़ में मार गिराया था। मारा गया आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला था। उसकी शिनाख्त मोहम्मद शब्बीर के रूप में हुई। सेना ने पाकिस्तानी थल सेना से हॉटलाइन पर संपर्क कर मारे गए आतंकी का शव वापस ले जाने को कहा गया है। उसके पास से एक  AK47 राइफल, सात ग्रेनेड व अन्य हथियार बरामद किए गए।

खराब मौसम के चलते फिलहाल तलाशी अभियान को रोक दिया गया है। रविवार को सेना की वज्र फोर्स के मेजर जनरल अभिजीत पेंढारकर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दोनों (देशों की) सेनाओं के बीच लागू संघर्ष विराम सहमति का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए शनिवार को केरन सेक्टर में बैट (पाकिस्तानी थल सेना की बॉर्डर एक्शन टीम) की ओर से हरकत करने की कोशिश की गई। शाम तीन बजे पाकिस्तान की तरफ संदिग्ध हरकत देखी गई जिसके बाद चार बजे सैनिकों की त्वरित कार्रवाई ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया और आतंकवादी को मार गिराया। मारे गये आतंकी के पास से पाकिस्तानी नोट, टीकाकरण का पाकिस्तानी प्रमाण पत्र भी मिला है। जिस स्थान पर दहशतगर्द मारा गया वह पाकिस्तान की ओर स्थित है।