17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बिग बॉस 12 के बाद संपर्क में नहीं भाई-बहन, श्रीसंत ने दिया...

बिग बॉस 12 के बाद संपर्क में नहीं भाई-बहन, श्रीसंत ने दिया हिंट

3

बिग बॉस 12 में दीपिका क्कड़ और श्रीसंत के बीच भाई-बहन का अनमोल रिश्ता दिखाया गया था। दीपिका-क्षीसंत को अपने भाई की तरह मानती थीं। शो के बाद भी दोनो के मेल- मिलाम की तस्वीर सोशल मीडिया परआती रहती थी। लेकिन कउच दिनों से खबर आ रही है कि दोनों के बीच तनाव चल रहा है।

इस बात की जानकारी खुद श्रीसंत ने दी है। श्रीसंत ने टिक-टॉक में लाइवचैट के जरिए बताया है। जिसमें उन्होने कहा कि दीपिका से उनका कोई संपर्क नहीं है। बाकी सब से उनकी बात होती है। साथ ही श्रीसंत ने दीपिका को अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर भी मैसेज किया था। लेकिन दीपिका का कोई रिप्लाय नहीं आया।

इससे साफ पता चलता है कि श्रीसंत से दीपिका की कोई बातचीत नहीं होती। बता दें कि 29 मई को श्रीसंत ने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया था। जिसमें कई लोग शामिल हुए थे।