17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Breaking: दिल्ली में हिंसा के बीच दिल्ली पुलिस के पांच अपसरों का...

Breaking: दिल्ली में हिंसा के बीच दिल्ली पुलिस के पांच अपसरों का तबादला

2

दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर जिस तरह से हिंसा बढ़ती जा रही है। उसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के पांच आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। संजय भाटिया डीसीपी सेंट्रल बनाए गए हैं। संजय भाटिया फिलहाल डीसीपी एयपोर्ट हैं। एमएस रंधावा एडिशनल सीपी क्राइम बनाए गए हैं। राजीव रंजन डीसीपी एयरपोर्ट बनाए गए हैं। इसके साथ ही शंखधर मिश्रा एडिशनल सीपी ट्रैफिक बनाए गए हैं। प्रमोद मिश्रा को डीसीपी रोहिणी बनाया गया है।

दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। 21 घायलों की मौत जीटीबी अस्पताल में और 1 की मौत एलएनजेपी अस्पताल में हो गई। पुलिस को बुधवार को हिंसाग्रस्त क्षेत्र चांदबाग पुलिया से एक नाले से अंकित शर्मा का शव बरामद हुआ। अंकित आईबी में सुरक्षा सहायक के पद पर कार्यरत थे।