17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ब्राजील के विदेश मंत्री दिल्ली पहुंचे, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर...

ब्राजील के विदेश मंत्री दिल्ली पहुंचे, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचार-विमर्श करेंगे

26

ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा रविवार देर रात भारत की चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंच चुके हैं। यात्रा के दौरान वह भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके साथ ही वह रियो डी जेनेरियो में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा के दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्रालय ने स्वागत किया। साथ ही कहा कि विएरा की यात्रा से भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गति मिलेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘9वीं संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए नई दिल्ली पहुंचने पर ब्राजील के विदेश मंत्री विएरा का हार्दिक स्वागत है। यह यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गति प्रदान करेगी।’

विदेश मंत्रालय ने कहा, ब्राजील के विदेश मंत्री 25-28 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वह विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ 27 अगस्त को 9वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। जयशंकर और विएरा इस बात पर बात करेंगे कि ट्रोइका के हिस्से के रूप में दोनों देश पिछले साल भारत की जी20 अध्यक्षता के प्रमुख जी20 परिणामों को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। ब्राजील के जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत जी-20 तिकड़ी (ट्रोइका) में भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।