नोएडा में युवक का लहुलुहान शव मिला

0

जिले के थाना दादरी क्षेत्र के म्यू- 2 सेक्टर के पास बुधवार की सुबह 25 वर्षीय एक युवक का लहूलुहान शव पुलिस को मिला है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को तड़के थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि म्यू-2 सेक्टर के पास 25 वर्षीय युवक का लहूलुहान शव सड़क किनारे पड़ा है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति को कहीं से लाकर यहां पर उसकी हत्या की गई है। वेशभूषा से मृतक पढ़ा लिखा और अच्छे परिवार का लग रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।