उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से बीजेपी विधायक उदयभान चौधरी के एक सरकारी अधिकारी को धमकी देने और उसके काम में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के जारी वीडियो में चौधरी सब-डिविजनल मैजिस्ट्रेट (एसडीएम) गरिमा सिंह पर धमकी भरे अंदाज में चिल्लाते दिख रहे हैं।मामला सोमवार का है जब बीजेपी विधायक आगरा की केरावली तेहसील पहुंचे थे। वहां किसानों की अप्रैल के महीने में मौसम के कारण खराब हुई फसल के लिए मुआवजा बांटा जा रहा था। बाद में वो उनकी समस्या को लेकर एसडीएम गरिमा सिंह के पास गए। यहां वो भड़क गए और उन्होंने कहा, ‘क्या आप नहीं जानती कि मैं विधायक हूं। क्या आपको मेरी ताकत का अंदाजा नहीं है, लोकतंत्र की शक्ति का एहसास नहीं है.’
उदयभान चौधरी जब एसडीएम को फटकार लगा रहे थे। उनके साथ वहां आए समर्थकों ने एसडीम मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया। जिस दौरान की यह घटना है भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद 34 सेकेंड का यह वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक उदयभान चौधरी ने इसपर सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने कुछ गलत नहीं बोला है. मुझे माफी मांगने की जरुरत नहीं है। मैं माफी नहीं मांग रहा.’