बिहार में Unlock-6 की तैयारी पूरी, इस तारीख से खुल सकेंगी सभी दुकानें

0

बिहार में Unlock-6 की तैयारी, अब स्कूल, जिम, सिनेमाघर, मॉल और सभी दुकानें खुली रहेंगी

कोरोना के कम मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने Unlock-6 का ऐलान कर दिया है। Unlock-6 में अब सभी दुकानें, सिनेमा हॉल, मॉल और स्कूल इत्यादि खोलें जा सकेंगे। Unlock-6 को कुछ हिदायतों के साथ राज्य सरकार ने जारी किया है। इसमें मॉल और सिनेमघर तो खुलेंगे पर सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों के लिए खोलने की हिदायत दी है। स्कूल भी Social Distancing इत्यादि सावधानियां भरतें हुए कक्षा 1 से 12 तक खोले जायेगें। Unlock-6 की शर्तें आज से ही शुरु हो चुकी हैं।

कोरोना स्थिति नियंत्रण में

आपको बता दें बिहार में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में हैं। राज्य में फिलहाल 168 कोविड के सक्रिय मामले हैं।
साथ ही पिछले 24 घंटों में सिर्फ 11 नए मामले सामने आए हैं।

पिछले कुछ घंटों में केरल से सामने आए सबसे अधिक मामले

पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक कोविड-17 के नए मामले केरल से सामने आए हैं।
केरल से पिछले कुछ घंटों में 24 हजार से अधिक कोविड के नए केस सामने आए हैं।

Read: https://indiagramnews.com/featured/covid-cases-in-india-in-last-24-hours/