बिहार: अनियंत्रित कार और ट्रक की भीषण टक्कर, तीन की मौत, कई घायल

0

औरंगाबाद- बिहार के औरंगाबाद जिले में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग अपनी जान गवा बैठे। दरअसल पूरा परिवार छोटी दीवाली पर वापस घर लौट रहा था तभी अनियंत्रित होकर उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक पर जा टक्कराई। हादसे के समय कार में छह लोग मौजूद थे। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बिहार: अनियंत्रित कार और ट्रक की भीषण टक्कर, तीन की मौत, कई घायल

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार हादसे का शिकार होने वाला ये पूरा परिवार झारखंड के धनबाद का रहने वाला था। परिवार के सभी लोग झारखंड से यूपी की ओर जा रहे थे। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग पर औरंगाबाद जिले के पास ये कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई और ये भीषण सड़क हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों के शवों को अस्पताल पहुंचा दिया। डॉक्टर्स का कहना है कि अभी भी तीनों घयालों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार दीवाली और छठ मनाने घर आ रहे थे।