17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Bigg Boss 12: घर से बाहर आते ही दीपिका पर फूटा नेहा...

Bigg Boss 12: घर से बाहर आते ही दीपिका पर फूटा नेहा पेंडसे का गुस्सा, दिया ये बयान

5

 बिग बॉस 12 के घर से बाहर होने के बाद एक्ट्रेस नेहा पेंडसे का गुस्सा अपनी साथी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पर फूटा। नेहा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्हें इतनी जल्दी घर से बेघर होना पड़ा। साथ ही ये भी बताया कि आखिर क्यों श्रीसंत के साथ उनके रिश्ते कभी सामान्य नहीं हुए।

 एक लीडिंग चैनल से बात करते हुए नेहा ने बताया है कि उन्हें दीपिका ने घर में सबसे बड़ा धोखा दिया और वो उनसे बहुत नाराज हैं। इस चैनल को दिए इंटरव्यू में नेहा पेंडसे ने बताया, ‘आप उन लोगों से सबसे नाराज होते हो, जिन पर आप सबसे ज्यादा भरोसा करते हो। मैंने दीपिका पर सबसे ज्यादा भरोसा किया और मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे धोखा दिया है।

इसकी शुरूआत श्रीसंत के कमेंट से हुई, जो उन्होंने मुझे लेकर किया था। दीपिका ने मुझे कभी बताया ही नहीं कि श्री ने कभी मेरे बारे में ऐसा कहा है। श्रीसंत के मुंह से ऐसी बात सुनने के बाद भी वो उसे सपोर्ट करती रहीं और उन्होंने एक बार भी श्रीसंत को नहीं कहा कि आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए था। जब हमारी बात हुई तो दीपिका ने कहा कि श्री ने गुस्से में कह दिया होगा। वो उस समय भी श्री के शब्दों को जस्टिफाई कर रही थीं।’

‘मुझे पता चल गया था कि वो श्रीसंत को कभी कुछ नहीं कहेंगी। जिसके बाद मुझे बहुत दुख हुआ कि मैंने उन पर इतना भरोसा किया। जब दीपिका सुरभि को उनके गुस्से के लिए टारगेट कर रही थीं, उस समय वो श्रीसंत के गुस्से को कैसे भूल सकती थीं? उसी समय मुझे लगा कि वो श्रीसंत को आंखे बंद करके सपोर्ट कर रही हैं। मैंने उन पर भरोसा जताया और उन्हें खूब प्यार दिया लेकिन उन्होंने मेरी ही पीठ पर छुरा घोंप दिया।’