17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh रेलवे में बड़ा बदलाव, 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए...

रेलवे में बड़ा बदलाव, 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ओटीपी सत्यापन अनिवार्य

9

रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। अब तत्काल टिकट बुक करना पहले से ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित होगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को घोषणा की कि 1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार आधारित ओटीपी सत्यापन अनिवार्य होगा। यह कदम बुकिंग प्रक्रिया से बिचौलियों को हटाने और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

रेल मंत्री ने बताया कि 15 जुलाई 2025 से यह नियम PRS काउंटर और अधिकृत एजेंटों पर भी लागू होगा, जहां तत्काल टिकट बुक करते समय यात्री के मोबाइल पर ओटीपी आएगा और उसके सत्यापन के बाद ही टिकट जारी किया जाएगा।

24 घंटे पहले जारी होगा रिजर्वेशन चार्ट

रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक और बड़ा बदलाव लाया जा रहा है। अब ट्रेन के रवाना होने से 24 घंटे पहले आरक्षण चार्ट जारी करने की योजना पर काम चल रहा है। फिलहाल यह चार्ट ट्रेन चलने से महज 4 घंटे पहले जारी होता है, जिससे वेटिंग और RAC टिकट यात्रियों को अंतिम समय तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती। बीकानेर डिवीजन में इसका पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा है, और जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

एजेंटों पर लगेगा प्रतिबंध

तत्काल टिकटों की थोक बुकिंग को रोकने के लिए भारतीय रेलवे के अधिकृत एजेंटों को तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले 30 मिनट तक टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।

एसी क्लास की बुकिंग के लिए यह प्रतिबंध सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक

नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक लागू रहेगा।

क्या है उद्देश्य?

रेलवे मंत्रालय का कहना है कि ये सारे बदलाव आम यात्रियों को तत्काल टिकट बुकिंग में अधिक अवसर देने और दलालों की भूमिका को पूरी तरह खत्म करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। आईआरसीटीसी और क्रिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे बुकिंग सिस्टम में जरूरी बदलाव करें और सभी जोनों को समय रहते निर्देशित करें। इस नए नियम से यात्रियों को ज्यादा पारदर्शिता, कम धोखाधड़ी और बेहतर बुकिंग अनुभव मिलने की उम्मीद है।