बुरी खबर! परेश रावल ने छोड़ी Hera Pheri 3

5

अगर आप ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri) से तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. इस फिल्म में तीन सितारों की तिकड़ी अब टूट गई है. अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ अब परेश रावल नजर नहीं आएंगे. ऐसे इसलिए क्योंकि उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया है. इस बात को खुद ही कंफर्म किया.इस शॉकिंग खबर के पीछे की वजह भी सामने आ गई है. इस खबर पर फिल्म को छोड़ चुके परेश रावल ने खुद ही मुहर लगाई. एक्टर ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा- ‘हां, ये सही बात है. सूत्रों के मुताबिक, पब्लिकेशन के अनुसार परेश और मेकर्स के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंस थे. जिसकी वजह से अलग होने का फैसला लिया. ‘हेरी फेरी’ में परेश रावल का निभाया गया बाबूराव गणपत राव आप्टे का रोल काफी फेमस हैं. फिल्म में उनके वन लाइनर्स इतने तगड़े होते हैं कि दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं.’ हां तक कि बाबूराव का किरदार फिल्म में सबसे ज्यादा फेमस और लोगों का फेवरेट बन गया. फिल्म में उनकी राजू और श्याम के साथ कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त थी. इसी वजह से फिल्म के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की.

खास बात है कि कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थीं कि अक्षय कुमार ने भी फिल्म को छोड़ दिया. लेकिन बाद में फिर से वापसी की. हालांकि, इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों को उम्मीद है कि ऐसा परेश रावल के साथ भी हो जाए. फिलहाल,ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. ‘हेरी फेरी 3’ को प्रियदर्शन ही डायरेक्ट करेंगे. आपको बता दें, ‘हेरी फेरी’ साल 2000 में आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट करीबन 7.5 करोड़ था और कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.35 करोड़ किया था.वहीं, ‘फिर हेरा फेरी’ साल 2006 में आई थी. इसका बजट करीबन 18 करोड़ था और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 106 करोड़ था.