
जयमाला होने के बाद जब रिश्तेदार और दोस्त दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं देने के लिए स्टेज पर पहुंचे तो दोस्तो ने यह कारनामा कर दिखाया। इस वायरल वीडियो को लेकर इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी कमाल की हैं।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक शादी का समारोह तब सुर्खियों में आ गया जब दूल्हे के दोस्तों ने गिफ्ट में एक बड़ा नीला ड्रम भेंट किया। ये तोहफा देखकर जहां दूल्हा कुछ पल के लिए घबरा गया, वहीं दुल्हन हंसते-हंसते लोटपोट हो गई.
एक अनोखी और मज़ेदार घटना तब सामने आई जब एक शादी के दौरान दुल्हन के दोस्तों ने गिफ्ट में एक बड़ा नीला ड्रम पेश किया। जैसे ही गिफ्ट स्टेज पर आया, दूल्हे का चेहरा देखने लायक था—वह पहले तो मुस्कराया, फिर चौंका और आखिरकार घबरा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शादी में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन तभी दुल्हन के कुछ करीबी दोस्त स्टेज पर एक बड़ा नीला प्लास्टिक ड्रम लेकर पहुंच गए। पहले तो लोगों को लगा ये कोई मज़ाक है, लेकिन जब ड्रम को खोलने की बात आई, तो दूल्हे के चेहरे पर चिंता साफ़ दिखाई दी।