असम ने भीड़ होने पर बाजारों को किया बंद

1

असम के मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते एक दूसरे से दूर रहने की सलाह के बावजूद जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के बाद सरकार अब भीड़भाड़ रोकने के लिए शहर में बाजारों को बंद करेगी। पूर्वोत्तर का मुख्य वाणिज्यिक केंद्र फैंसी बाजार खचाखच भरा था और लोग खाद्यान्न, सब्जियां, मांस एवं मछली खरीदने के लिए एक दूसरे से होड़ में लगे थे। बाजार के समीप की सड़कें टेंपो, ट्रक, निजी वाहन, रिक्शा एवं ठेलों से जाम हो गयी थीं और अन्य दिनों से ज्यादा भीड़ हो गयी थी।

शहर और जिलों के अन्य बाजारों में भी यही नजारा था क्योंकि उससे पहले एक सरकारी निर्देश आया था कि लोगों को सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक जरूरी चीजें खरीदने की अनुमति होगी। जब पीटीआई भाषा ने इस संबंध में संपर्क किया तो प्रभावशाली वित्त मंत्री सरमा ने एक मेसैज में कहा, ‘‘ हमें तत्काल (इन बाजारों को) बंद करने की जरूरत है। मुख्य सचिव को पहले ही आदेश दे दिया गया है।’शीघ्र ही पुलिस को यह घोषणा करते हुए देखा गया कि बाजार बंद कर लिये जाएं तथा लोग अपने घरों में लौट जाएं।