#KargilVijayDiwas सेना प्रमुख ने शहीद हुए वीरों को दी श्रद्धांजलि और पाकिस्तान को चेतावनी

0

आज ‘ऑपरेशन विजय’ को 20 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सेना प्रमुख ने 1999 के युद्ध में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज ‘ऑपरेशन विजय’ की 20वीं वर्षगांठ पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए मां भारती के सभी सपूतों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान दोबारा ऐसा दुस्साहस करेगा तो अच्छा नहीं होगा। वहीं पाक अधिकृत कश्मीर मुद्दे पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि पीओके, अक्साई चीन के नियंत्रण पर सरकार को फैसला लेना है, कि इसे कैसे वापस लेना है, यह फैसला राजनीतिक नेतृव्य को लेना है।